SRH : IPL का सीजन चल रहा है रविवार को SRH Vs GT का मैच होने वाला है , बता दे अभी तक अभिषेक शर्मा 4 परियों में अभी तक 33 रन ही बना पाए है पिछले साल ताबड़ तोड़ बैटिंग करके सभी फैन का दिल जीत लिए थे | लेकिन इस सीजन में अभी तक इनका बल्ला खामोश है क्या आज होम ग्राउंड में आज इनका फार्म वापस आएगा
हैट्रिग हार : SRH पैट कमिंस के कैप्टैंसी में इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है पता दे हैदराबाद का लगातार तीन हर हो चुका है पहला मैच जीत कर दूसरा मैच LSG Vs SRH के बीच हुआ था जिसमे SRH पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाती है और एलएसजी 193 रन बनाकर मैच जीत जाती है तीसरा मैच DC Vs SRH के बीच हुआ जिसमे डीसी रन चेस कर लेती है चौथा मैच केकेआर के बीच खेला गया था जिसमे केकेआर 200 रन मरती है लेकिन SRH 120 रन ही बना पाती है
बैड न्यूज : GT के फास्ट बॉलर रबाड़ा को पिछले प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी , सुनने में आया है K. रबाडा कुछ निजी कारण से अपने वतन को चले गए है और यह GT के लिए बुरी खबर है
GT प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान) , साईं सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफान रदरफोर्ड,शाहरुख ख़ान,राहुल तेवतिया, ग्लेनफिलिप्स,अरशद खान, राशिद ख़ान, साईं किशोर,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
SRH प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड ,अभिषेक शर्मा,ईशान किशन, कामिंदु मेंडिस, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन, अनिकेत वर्मा , पैट कमिंस , हर्सल पटेल , सिमरजीत सिंह ,मोहम्मद शमी
Pich Report : हैदराबाद की हमेशा से बैटिंग पिच रही है इस पर बल्लेबाज को हमेशा फायदा रहता हैं इसमें टी20 में लगभग 200+ स्कोर बनता है